Home
MCQS
ICSE X MCQ Quiz Hub
ICSE Board Class 10th Hindi Sample Paper 2 MCQ Question Answers
Choose a topic to test your knowledge and improve your ICSE X skills
1. हमारा देश किस प्रकार का देश है ?
जन प्रिय
सौंदर्य प्रिय
शांति प्रिय
कृषि प्रधान
2. शांति प्रियता की परम्परा हमारे देश में कब से प्रचलित है ?
प्राचीन काल
वर्तमान काल
भविष्य निकट
एतिहासिक काल
3. हमने अपने शत्रुओं को क्या दिया है ?
उच्च पद
पदगत सम्मान
श्रेया
धनादि
4. वीरता का श्रेय किसको दिया है ?
शाशक को
सेना को
सैनिक को
माता पिता को
5. वे मानवता को कब शर्मसार कर देते हैं ?
अप्रतिमा वीरता कारण
सर्वदलिय सहयोग के कारण
राजकीय आदेश के कारण
दिशाहिन नेत्रत्व के कारण
6. हमारा देश सारे संसार को क्या कहता है ?
सहयोग करने को
एकजुट होने को
शत्रु को बल देने को
जनरक्षा करने को
7. हमारा नेत्रत्व किस तरह की भूमिका अदा करता है ?
तटस्थ
पाक्षिक
सहयोगात्मक
विरोधात्मक
8. ' मानवता ' की सहायता कौन करता है ?
हमारा व्यक्तित्व
हमारा नेत्रत्व
स्थानीय प्रशासन
केन्द्रीय प्रशासन
9. हमारे प्रथम प्रधानमंत्री कैसे थे ?
शांतिप्रिय
योजनाप्रिय
क्रांतिप्रिय
जनप्रिय
10. " पंचवर्षीय विकास योजनाएँ " किसके द्वारा संचालित की गई ?
प्रथम उपराष्ट्रपति द्वारा
राज्य सरकार द्वारा
प्रथम प्रधानमन्त्री द्वारा
जनपदिया प्रशासन द्वारा
11. विलोम शब्द लिखे कृतज्ञ का विलोम बतायें-
परोपकार
कृतघन
अपकार
मौलिक
12. पर्यायवाची बताइये - आग का पर्यायवाची बताइये -
अनिल
पवन
अनल
पावन
13. भववाचक संज्ञा बताइये - ' व्यवहार ' कि भववाचक संज्ञा बताइये -
पारस्पारिक
व्यवहारिक
आध्यात्मिक
पारंपरिक
14. शब्दों को शुद्ध करें - ' उत्तजवल ' को शुद्ध करें -
उदजवल
उतजजवल
उज्जवल
उद्ज्जवल
15. मुहावरे का अर्थ लिखो - " दो दो हाथ हो जाना " इस मुहावरे का अर्थ लिखो -
अपनी शक्ति आजमाना
शत्रु को पराजीत करना
युद्ध करना
कुस्ती करना
16. निर्देशानुसार वाक्य शुद्ध करे - सीता जी के साथ कोई नहीं था ,अतः लक्ष्मण को वन जाना पड़ा | ( सरल वाक्या )
लक्ष्मण जी अकेलि सीता के साथ वन को गए |
सीता जी अकेली होने के कारण लक्ष्मण जी वन को गए |
अकेली सीता जी वन जा रही थी तभी लक्ष्मण जी को उनके साथ जाना पड़ा |
लक्ष्मण जी के कहने पर ही सीता जी उनके साथ वन गई |
17. विशेषण बताइये - ' आकाश ' का विशेषण बताइये -
नाभिकिय
आकांक्षीय
आकाशीय
अतुलनीय
18. तत्सम शब्द बताइये - ' घर ' का तत्सम शब्द बताइये -
भवन
निकेतन
सदन
गृह
19. अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द - जिस भूमि पर कुछ भी पैदा ना हो सके -
उर्वरा
बंजर
उसर
जलोढ़
20. वचन बदलें - मानसिकताये -
मनो कि
मनवालीयां
मानसिकता
मानसिक
Submit